The VFX Institute

हमारा इंस्टिट्यूट ही आपके लिए उपयुक्त होगा

द VFX इंस्टिट्यूट में हमारा विज़न विजुअल इफेक्ट्स की बेहतर शिक्षा और ट्रेनिंग में पूरे विश्व में सबसे पहले पायदान पर पहुंचना है। हम अपने स्टूडेंट्स को क्रिएटिविटी और नई टेक्निकल स्किल्स सीखने के मामले में हर कोशिश करने के लिए बढ़ावा देते हैं। इसके साथ, हम उन्हें तेज़ी से बदलती VFX इंडस्ट्री में सफर करियर बनाने के लिए तैयार भी करते हैं।

इसके लिए हम इंडस्ट्री में काम आने वाली स्किल्स सिखाते हैं और स्टूडेंट्स को साथ मिलकर प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स पर काम करने और मुश्किलों का हल सीखने पर ज़ोर देते हैं। हमारी अत्याधुनिक सुविधाओं और नवीनतम टेक्नोलॉजी की मदद से हम संपूर्ण ट्रेनिंग अनुभव प्रदान करते हैं, जिसमें आर्ट स्किल्स, टेक्निकल स्किल और बिजनेस का ज्ञान भी शामिल होता है।

हमारे इंस्टिट्यूट में सभी धर्म, जाति, जेंडर को एक समान महत्व दिया जाता है और प्रत्येक स्टूडेंट को यहां एक बराबर अवसर और सहायता मिलेगी। हमारी अनुभवी फैकल्टी और स्टाफ अपने काम के प्रति समर्पित हैं और स्टूडेंट्स को सफलता पाने हेतु मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

As a result of our unwavering dedication to excellence

हमारा उद्देश्य सबसे अच्छी ट्रेनिंग प्रदान करना है, इसलिए हमारे सर्टिफाइड स्टूडेंट्स को वो हर स्किल और जानकारी दी जाएगी, जिसकी मदद से उन्हें VFX इंडस्ट्री में पैर जमाने में मदद मिलेगी और साथ ही वे इस दुनिया पर एक बेहतर प्रभाव भी डाल सकेंगे।

प्रैक्टिकल तरीके से सीखिए, पूरी दुनिया को अपना हुनर दिखाएं

द VFX इंस्टिट्यूट में सिर्फ किताबी ज्ञान सिखाया नहीं जाता। बल्कि आपको इस इंडस्ट्री के वास्तविक प्रोजेक्ट्स के साथ प्रैक्टिकल तरीके से न्यूक, सिलुएट, मोका जैसे कई पावरफुल टूल्स सीखने को मिलेंगे। हम आपको सिल्वर स्क्रीन की दिलचस्प कहानियों में आकर्षक विजुअल्स के जरिये नई जान डालने के लिए सक्षम बनाएंगे, जिसे देख कर दर्शक दांतों तले ऊंगली दबाने पर मजबूर हो जाएंगे और इस तरह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आपके लिए बनेगा एक उज्जवल भविष्य।

बाधाएं नहीं, सिर्फ संभावनाएं

हमारी टीम ऐसे महत्वाकांक्षी लोगों का समूह है, जिसके हर सदस्य का सपना क्रिएटिविटी की विशाल दुनिया में अपनी खास जगह बनाना है। इनमें अपना करियर बनाने का भरपूर जोश है। हमारे साथ आपको मिलेगी अपनी असीमित कल्पनाओं में जान डालने के लिए एक असीमित कैनवास। हमारे साथ जुड़ने के बाद आपके लिए ढेर सारे अवसर खुल जाएंगे और इसके लिए आपको सिर्फ कंप्यूटर की सामान्य जानकारी होना ज़रूरी है। हमारे इंस्टिट्यूट में उम्र का कोई बंधन नहीं है! हम हर उत्सुक प्रतिभा को VFX की दुनिया को जानने और समझने के काबिल बनाने में यकीन रखते हैं और हर उम्र के व्यक्ति के लिए सीखने का उपयुक्त माहौल प्रदान करते हैं।

अपन अंदर के VFX आर्टिस्ट को जगाएं

क्या आप भी कभी किसी फिल्म या गेम के अद्भुत विजुअल्स देख कर हैरान हुए हैं और उसमें वास्तविकता और फैंटेसी के शानदार मिश्रण को देखकर प्रभावित हुए हैं? यही है विजुअल इफेक्ट्स का चमत्कार। प्रतिष्ठित विजुअल बर्ड्स स्टूडियो द्वारा संचालित द VFX इंस्टिट्यूट में हम आपको इस जादुई दुनिया में खो जाने के लिए आमंत्रित करते हैं। हमारे यहां 6-8 महीने का एक फोकस्ड कोर्स प्रदान किया जाता है, जो आपको VFX की दुनिया में कदम रखने का गोल्डन टिकट दिलाएगा। और यह कोर्स मार्केट के अन्य इंस्टिट्यूट्स की तुलना में सिर्फ 20% कीमत पर सिखाया जाएगा।

हमारा इंस्टिट्यूट ही आपके लिए उपयुक्त होगा

जॉब दिलाने की गारंटी
प्रैक्टिकल ट्रेनिंग
संपूर्ण ट्रेनिंग
स्टूडियो इंटर्नशिप
नियमित स्टूडियो विजिट
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा गेस्ट लेक्चर
किफायती कोर्स फीस
Industry expertise
इंडस्ट्री विशेषज्ञता
अनलिमिटेड प्रैक्टिस
जीवनभर करियर सहायता